Tuesday, September 22, 2009

एम एन एस महाराष्ट्र में फिर भाजपा-शिवसेना के लिए घातक होगी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने वाली है। माना जा रहा है कि मुंबई की 36 सीटों में से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा एमएनएस कर सकती है। इसमें लोक सभा चुनाव लड़ने वाले सभी नेता भी दौड़ में है। जिन उम्मीदवारों के नाम तय माने जा रहे हैं, उनमें शिवड़ी से बाला नांदगांवकर, मागाठाणे से एमएनएस के महासचिव प्रवीण दरेकर, बोरिवली से नयन कदम, डिंडोशी से शालिनी ठाकरे और भांडुप से शिशिर शिंदे हैं। काबिल-ए-गौर है कि लोकसभा चुनाव में एमएनएस को दिंडोशी विधान सभा सीट से 27,000 और मागाठाणे सीट से 41,000 वोट मिले थे, इसलिए पार्टी को बाला नांदगांवकर के अलावा इन दोनों सीटों से काफी अपेक्षाएं हैं। सूत्र बताते हैं कि पार्टी उपाध्यक्ष और उत्तर भारतीय नेता अखिलेश चौबे को कांदिवली से उतारना चाहती थी। उन्होंने कांग्रेस के उत्तर भारतीय उम्मीदवार रमेश सिंह से मुकाबले उम्मीदवार बनने से मना कर दिया। हालांकि इस मामले में चौबे ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उधर, लोकसभा उम्मीदवार रह चुके शिरीष पारकर विले पार्ले से लड़ सकते हैं, मगर सूत्र बताते हैं कि यहां से पूर्व महापौर रमेश प्रभु भी तगड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं। यही हाल लोक सभा उम्मीदवार शिल्पा सरपोतदार का है, जिन्होंने कालीना से सीट मांगी है। विभाग प्रमुख चंद्रकांत मोरे भी इस सीट से दावेदार हैं। जहां तक पूरे महाराष्ट्र का सवाल है, सूत्र के मुताबिक हाल ही में 12 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली एमएनएस 100 से 120 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है। पार्टी उन सीटों पर अवश्य अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां इसके उम्मीदवारों का नंबर लोकसभा चुनावों में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा था। पार्टी चौथे स्थान पर भी उम्मीदवार उतार सकती है, बशर्ते कैंडिडेट अच्छा हो। इस बीच शिव सेना बदलापुर शहर के इकाई प्रमुख वामन म्हात्रे अपने करीब 200 समर्थकों के साथ राज ठाकरे के समक्ष एमएनएस में शामिल हो गए। एमएनएस में शामिल होने का काम उन्होंने राज ठाकरे के निवास 'कृष्ण कुंज' में किया। म्हात्रे ने कहा कि मुरबाड की सीट बीजेपी को दे दिए जाने से वहां के स्थानीय शिवसैनिकों में खासी नाराजगी है।

No comments:

Post a Comment