Friday, October 11, 2013

बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

 उरण के जासई गांव में छिपकर रह रहे 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना द्वारा मिली टिप के बाद की गई छापामार कार्रवाई के बाद इन सबको उरण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पता चला है कि पकडे गए बांग्लादेशियों में 5 पुरुष, 9 महिला व 7 छोटे बच्चे शामिल हैं।
इस बार इन बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी में विशेष बात यह है कि इनमें से कई लोगों के पास से भारत में गिने जाने वाले मुख्य पहचानपत्र आधार कार्ड व भारत सरकार के चुनाव पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। प्रसार माध्यमों द्वारा कई बार यह बताए जाने के बाद भी कि किसी भी किराएदार को रखने की सूचना स्थानीय पुलिस को देनी अनिवार्य है, इन बांग्लादेशियों को अपने मकान व खोली अवैध रूप से किराए पर देने वाले दो स्थानीय ग्रामीणों को भी पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए सभी विदेशी बीते तीन महीने से उरण के जासई गांव में रह रहे थे। इन सबको उरण कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने के बाद सभी को 14 दिनों की न्यायालयीन कस्टडी में भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment