Thursday, May 21, 2015

यह हाउजिंग पॉलिसी आम मुंबईकरों के हित में नहीं

फडणवीस सरकार की नई हाउजिंग पॉलिसी के खिलाफ मुंबई कांग्रेस ने विरोध का बिगुल बजा दिया है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि यह हाउजिंग पॉलिसी आम मुंबईकरों के हित में नहीं है। यह पूरी तरह से बिल्डरों के फायदे के लिए बनाई जा रही है। उन्होंने नई हाउजिंग पॉलिसी को सार्वजनिक करने की मांग रखी।
निरुपम के अनुसार, सरकार ने हाउजिंग नीति बनाकर सभी विधायक और सांसदों को भेजी है और उनसे सुझाव मांगा है। उस नीति में कई तरह की खामियां है। उदाहरण देते हुए निरुपम ने बताया कि रेंट कंट्रोल ऐक्ट के तहत आने वाले 800 वर्ग फुट के मकान और 500 वर्ग फुट से ज्यादा बड़ी दुकानों को मुक्त कर दिया है। यानी उनसे भारी किराया वसूल किया जाएगा। निरुपम ने नई हाउजिंग पॉलिसी को बीजेपी सरकार का नया षडयंत्र करार दिया। उन्होंने इसकी सिरे से जांच कराने की मांग की।

No comments:

Post a Comment