Thursday, October 15, 2015

मोबाइल चोर- एक गिरोह का मुंबई पुलिस ने भंडाफोड़ किया

मोबाइल की चोरी करने वाले कानपुर के युवकों के एक गिरोह का मुंबई पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आठ सदस्यों वाला यह गिरोह देशभर में धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं को निशाना बनाता था।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने गणेश चतुर्थी के दौरान लालबागचा राजा के पंडाल के आस-पास चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस साल पंडाल से करीब 350 मोबाइल के चोरियों की शिकायत आई थी। गिरोह के पकड़े जाने से करीब 80 मामलों का पता लगा है।
पुलिस के अनुसार यह लालबागचा राजा के पंडाल आने से पहले यह गिरोह नासिक के कुंभ मेले में सक्रिय था। कलाचौकी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इनके पास से देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गणपति महोत्सव के बाद यह गिरोह एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहा था।

गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम रईस अहमद, मोहम्मद लईक, दिलशाद अंसारी, तारा शहजाद, अलीम अख्तर, रियाज अहमद, श्याम बाबू और राकेश बहेलिया हैं। ये सारे लोग उप्र के कानपुर के रहने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment