Tuesday, December 1, 2015

'लोकमत' के कार्यालय पर हमले किए जाने की खबर

महाराष्ट्र के कई जिलों में एक प्रतिष्ठित समाचार समूह 'लोकमत' के कार्यालय पर हमले किए जाने की खबर है। प्रदर्शनकारियों ने समाचार पत्र की प्रतियां भी जलाईं हैं।
दरअसल, यह सारा बवाल 'लोकमत' मराठी की रविवार पत्रिका 'मंथन' में छपे एक लेख व ग्राफिक (इससिचा पैसा यानी आइसिस का धन) को लेकर हुआ। लेख व ग्राफिक देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाएं भड़क गईं। ग्राफिक में एक पिगी बैंक दिखाया गया था। इसमें उर्दू की कुछ पंक्तियां दिखाईं गईं थीं। लेख को लेकर एफआइआर दर्ज की गई है।
इस बीच, अखबार के संपादक ने उक्त लेख व ग्राफिक के लिए माफी मांगी है। साथ ही भरोसा दिया है कि इस तरह का प्रकाशन करने के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र में जहां भी लोकमत के कार्यालय हैं, पुलिस ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी है। महाराष्ट्र पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। हमने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।'

No comments:

Post a Comment