Wednesday, December 9, 2015

नीलामी के लिए बोली लगाने वालों में से एक ने हाथ खींच लिया

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के होटल रौनक अफरोज की नीलामी के लिए बोली लगाने वालों में से एक ने हाथ खींच लिया है। इसका कारण अधिकारियों द्वारा संपत्ति पर कब्जा दिलाने का आश्वासन नहीं देना बताया है। जबकि एक अन्य बोली लगाने वाले ने नीलामी की अग्रिम राशि जमा करा दी है। शहर के पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित इस संपत्ति की बुधवार को नीलामी होगी।

नीलामी से पीछे हटने वाले दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव ने 2001 में नीलामी में दाऊद की संपत्ति खरीदी थी लेकिन इस पर कब्जे के लिए वह अब तक लड़ाई लड़ रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि नीलामी में 1.35 करोड़ रुपये खर्च करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वे चाहते हैं कि नीलामी के बाद संपत्ति पर कब्जा दिलाया जाए। श्रीवास्तव के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि वे केवल संपत्ति के कागजात और मालिकाना हक सौंपेंगे। कब्जा दिलाने पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि एक बार हाथ जलाने के बाद वह फिर वही काम करना नहीं चाहते। ऐसी संपत्ति के लिए क्यों पैसा लगाया जाए जिसका कब्जा कभी नहीं मिल पाएगा।

No comments:

Post a Comment