Monday, April 6, 2009

अब कुछ और लोग हैं, जो मेरी शैली की नकल कर रहे हैं


शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने दावा किया वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने मराठी जनता के लिए आवाज उठाई है। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में ठाकरे ने लिखा है कि अब कुछ और लोग हैं, जो मेरी शैली की नकल कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे मराठियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि, ठाकरे ने अपने भतीजे राज ठाकरे का नाम नहीं लिया, जिनकी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मराठियों की बात रखने का दावा करती है। शिवसेना प्रमुख ने अपराधियों को टिकट देने और मतदाताओं को धन तथा शराब बांटने पर भी ऐतराज जताया। ठाकरे ने दावा किया कि उन्होंने पूर्व में शिवसेना सांसद रहे और अब कांग्रेस में शामिल हो चुके संजय निरुपम को मतदाताओं को विस्की से लुभाने के लिए फटकार लगाई थी।

No comments:

Post a Comment