Tuesday, April 7, 2009

सरकारी मकान दुकानदारों को किराए पर जबकि सरकारी कर्मचारी अधिकारी मकान केलिए लंबी लाइन में

सरकारी मकान दुकानदारों को किराए पर जबकि सरकारी कर्मचारी अधिकारी मकान केलिए लंबी लाइन में हैं । भृष्टाचार की जडें हमारे देश में कहां से कहा तक जा पहुंची है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है । अब सी बी आई ने पांच श्रेणी १ अधिकारियों के खिलाफ मामला बनाया है परन्तु अंटापहिल सीजीकालोनी में हजारों की संख्या में सरकारी मकानों में दुकानदार रह रहे हैं , इसकी भी छानबीन होनी चाहिये ।

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में सरकारी मकान किराए पर देने के मामले में सीबीआईके भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 5 क्लास वन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये अधिकारी हैं-एम.ए. हफीज, जे.एच.चव्हाण, अरुण सिंघल, एस एम त्रिपाठी और सी एन थम्हाने। इन पांचों के खिलाफ दर्ज हुए केस की पृष्ठभूमि फरवरी के उस मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सीबीआई ने संपत्ति मैनिजर मदन मोहन बनर्जी और उसके सहायक चेंगन प्रकाश रमन को 100 से अधिक फ्लैटों को गैर सरकारी कर्मचारियों के नाम आबंटित करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

No comments:

Post a Comment