Tuesday, April 7, 2009

जूता फैंकने वाले पत्रकार को दोलाख का इनाम

शिरोमणी अकाली दल ने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम पर जूता फेंक कर सनसनी फैलाने वाले पत्रकार जरनैल सिंह के 'साहस और बहादुरी' की प्रशंसा की है और उसे दो लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा क्लीन चिट दिए जाने से नाराज सिंह ने चिदंबरम पर जूता फेंककर सनसनी फैला दी थी। शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव अवतार सिंह हित ने कहा कि यह फैसला हमने जूता फेंकने के कारण नहीं लिया है बल्कि यह हमारी पीड़ा को दर्शाता है। भगत सिंह ने भी विधानसभा में बम फेंका था। पत्रकार के साहस और बहादुरी भरे कदम के लिए हम उसे दो लाख रुपये देने की घोषणा करते हैं। शिरोमणी अकाल दल की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने भी जरनैल सिंह के कदम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ''हम सिंह का समर्थन करते हैं। उन्होंने जो कुछ किया वह देश भर के सिखों की भावना को दर्शाता है।''

No comments:

Post a Comment