Saturday, October 4, 2014

गरीब और पिछड़े वर्ग मुंडे के संघर्ष के सफर के केंद्र में

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गरीबों और अन्य पिछड़े वर्ग के कल्याण में दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे के योगदान की याद करते हुए शुक्रवार को भरोसा जताया कि उनकी बेटी पंकजा मुंडे उनके काम और उनकी विरासत आगे बढ़ाएंगी। शाह ने अहमदनगर के पथार्डी तालुका के भगवानगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम पंकजा के नेतृत्व में सभी पिछड़ी जातियों के लिए न्याय पाने का कार्य जारी रखेंगे।'
शिवसेना के साथ बीजेपी के 25 साल पुराने रिश्ते टूटने के बाद यह शाह की पहली सार्वजनिक रैली थी। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 15 अक्टूबर को चुनाव होगा। शाह ने कहा, 'बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के एक शख्स को प्रधानमंत्री बनाया। इस सरकार की एक प्रमुख नीति पिछड़े वर्गों के लिए काम करने की है। आने वाले दिनों में हम महाराष्ट्र में भी इस नीति को आगे बढ़ाएंगे।'
उन्होंने कहा, 'मैं चोंडी गया था और अब मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने भगवानगढ़ में हूं जहां मुंडे ने अपनी आखिरी सार्वजनिक सभा को संबोधित किया था। गरीब और पिछड़े वर्ग बीड से दिल्ली तक मुंडे के संघर्ष के सफर के केंद्र में थे।'
दरअसल शाह भीड़ की मांग पर बोल रहे थे जो विधानसभा चुनाव के बाद पंकजा के लिए सीएम पद चाहती है। शाह ने कहा, 'यह नहीं सोचें कि नेतृत्व आपके ख्यालों से अवगत नहीं है।' बाद में रैली में पंकजा ने कहा कि उनके पिता भगवानगढ़ के आठ दिन के स्वर्ण जयंती समारोह में मोदी को आमंत्रित करना चाहते थे। यह समारोह 30 दिसंबर को शुरू होने वाला है।
बीजेपी अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री स्वर्ण जयंती पर जरूर भगवानगढ़ आएंगे। शाह ने कहा, 'मोदी ने कहा था कि मुंडे को ग्रामीण विकास विभाग दिया गया क्योंकि कोई अन्य गांव के लोगों का ज्यादा ख्याल नहीं रखता।'
पार्ली विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार पंकजा ने कहा कि उनके पिता हर साल दशहरा के अवसर पर भगवानगढ़ आते थे। राष्ट्रीय समाज पार्टी नेता महादेव जनकर ने कहा, 'जिस तरह आपने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, आपको पंकजा मुंडे को भी महाराष्ट्र में आगे लाना चाहिए। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ राष्ट्रीय समाज पार्टी का चुनावी तालमेल है।'

No comments:

Post a Comment