Monday, March 23, 2015

365 दिन अपनी दुकानें खुली रख सकेंगे

शॉपिंग करने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को राज्य सरकार ने नई सौगात दी है। राज्य के दुकानदार अब साल के 365 दिन अपनी दुकानें खुली रख सकेंगे। इससे देर रात ड्यू्टी से घर लौटने वाले लोग अब देर रात तक शॉपिंग कर सकेंगे। सरकार के इस कदम से दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उन्हें इस बात की खुशी ज्यादा है कि उनसे हप्ता वसूल करने वाले बीएमसी कर्मियों की दुकान बंद हो जाएगी।
कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं देने के कारण राज्य सरकार ने दुकानदारों पर एक दिन दुकान बंद रखने की अनिवार्यता लादी थी, लेकिन सच्चाई यह है कि दुकानदार सप्ताह में दुकान बंद नहीं रखता था। खासकर, सीजन में दुकानें सातों दिन खुली रहती हैं। सप्ताह में एक दिन दुकान नहीं बंद रखने के एवज में बीएमसी कर्मी दुकानदार से 100 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक वसूलता है।
गैरकानूनी रूप से दुकानदार से वसूली गई पूरी की पूरी रकम बीएमसी कर्मी की अपनी तिजोरी में जाती है। सरकार के नए आदेश के बाद रिश्वत की यह रकम बीएमसी कर्मी को नहीं देनी होगी क्योंकि सरकार ने ही एक दिन दुकान बंद करने का नियम खत्म कर दिया है।

No comments:

Post a Comment