Monday, September 1, 2014

अमित शाह 4 सितंबर को मुंबई में

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों के अब आखिरी दो महीने रह गए हैं और राजनीतिक सरगर्मियां गति पकड़ रही हैं। बीजेपी की चुनावी रणनीति को आकार देने के लिए बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह 4 सितंबर को मुंबई आ रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली मुंबई यात्रा होगी।
वह यहां बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में शामिल होंगे जो विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावडे के विले पार्ले ईस्ट स्थित घर पर होगी। वे उसी शाम माटुंगा में षण्मुखानंद हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
शाह का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने सहयोगी दल शिवसेना से ज्यादा सीटों की मांग की है जिस पर शिवसेना झुकने को तैयार नहीं है। इसके अलावा महाराष्ट्र के लिए बीजेपी के इंचार्ज ओम प्रकाश माथुर सोमवार को मुंबई में पार्टी नेताओं से मिल रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी की समीक्षा कर सकें।

No comments:

Post a Comment